वाराणसी, जुलाई 16 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। टीचर्स कॉलोनी (लहरतारा,बौलिया) के लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। इनमें एक बिजली तारों का मकड़जाल भी था। पोल की कमी से ये तार झूल रहे थे। बिजली विभाग ने मंगलवार को फिलहाल इसका समाधान कर दिया। तारों की बंचिंग करा दी गई है तो छतों के पास से गुजर रहे एबीसी (एरियर बंच कंडक्टर) को दूर हटाया गया है। ज्ञात है कि आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान की 'बोले काशी की टीम टीचर्स कॉलोनी पहुंची थी। वहां लोगों ने अपनी समस्याएं साझा की थीं। टीम ने उनकी समस्याएं विभाग के जिम्मेदारों तक पहुंचाने और समाधान कराने का आश्वासन दिया था। इसके बाद 'हिन्दुस्तान के 'बोले काशी अंक में 15 जुलाई को 'सीवर लाइन तोड़ बना दी सड़क, गलियां पानी से भरी शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रमोद गोगानिया ने खबर ...