कानपुर, नवम्बर 10 -- - आरोपित पर दर्ज हुआ था आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा कानपुर, संवाददाता। स्वरूप नगर स्थित साई अपार्टमेंट में सिक्योरिटी गार्ड के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपित सचिव को जेल भेजा। घटना के बाद पुलिस को मृतक के पास एक सुसाइड नोट बरामद किया था। जिसमें सचिव की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या करने का जिक्र था। नवाबगंज निवासी 73 वर्षीय कैलाश नाथ साई अपार्टमेंट में सिक्योरिटी गार्ड थे। शनिवार को उन्होंने अपार्टमेंट की पार्किंग में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल की। पुलिस को उनके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें अपार्टमेंट के सचिव द्वारा प्रताड़ित करने की बात लिखी थी। हादसे के बाद पहुंची उनकी पत्नी बिटोला देवी ने बताया कि आरोपित सचिव तीन मा...