कानपुर, नवम्बर 10 -- कानपुर, संवाददाता। गंगा बैराज में स्टंटबाजी के दौरान छात्रा की मौत के बाद कानपुर कमिश्नरेट पुलिस लगातार स्टंटबाजों पर कार्रवाई कर रही है। बैराज में स्टंट रोकने के लिए पुलिस ने एक टीम लगाई गई है। यह टीम बैराज में लापरवाही से वाहन चलाकर लोगों की जान खतरे में डालने वाले वाहन सवारों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। शुक्लागंज के सर्वोदय नगर निवासी भाविका गुप्ता बीते गुरुवार को अपनी सहेली नेहा मिश्रा के साथ स्कूटी से गंगा बैराज घूमने गई थी। इस दौरान स्टंटबाजी कर रहे बाइक सवार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में भाविका की मौत हो गई और उनकी सहेली घायल हो गई। हादसे के बाद स्टंटबाज बृजेश निषाद बाइक छोड़कर भाग गया। हालांकि पुलिस ने जांच की तो पता चला का स्टंटबाज बृजेश निषाद और उसका साथी भी घायल है। दोनों का पुलिस की निगरानी में निजी अ...