कटिहार, अक्टूबर 1 -- कटिहार, एक संवाददाता बेसिल थाना क्षेत्र के दलन नहर के समय बाइक सवार बदमाशों के द्वारा अमरेश चौधरी हत्याकांड में अभी तक पुलिस का हाथ खाली है। चार दिन पूर्व ही अपराधियों ने अमरेश को गोलियों से भून कर हत्या कर दी थी। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज पुलिस को प्राप्त हो गई है लेकिन अभी तक किसी भी बदमाश की पहचान पुलिस के द्वारा नहीं की गई है। हालांकि पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की है लेकिन अभी तक घटना में शामिल बदमाशों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इधर घटना के बाद से मृतक अमरेश चौधरी के घर में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। परिजन काफी गमगीन है और किसी के आते ही घर के लोगों की क्रंदन करने लगते हैं।इस घटना को लेकर मृतक के भाई रंजीत चौधरी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस की तत्परता दिखाई थी। ऐसा लग रहा था कि बदमाश जल्द ही गिरफ...