झांसी, नवम्बर 22 -- झांसी। सराफा कारोबारी के यहां पड़ी सेंट्रल जीएसटी की रेड में कई खौलाने वाले तथ्य सामने आए हैं। करीब नौ घंटे तक चली लंबी कार्रवाई के बाद टीम ने टैक्स में 22 लाख का हेर फेर का पर्दाफास किया है। इस मामले में कारोबारी पर पैनाल्टी लगाई है। रात करीब 10 बजे टीम ने जांच पूरी कि शनिवार को व्यापारी को कार्यालय तलब किया गया। उसे अपना पक्ष रखने के लिए सोमवार तक का समय दिया गया है। यह पूरा मामला जीएसटी चोरी का है। खुलासे में सामने आया है कि सराफा कारोबारी दो बिल बनाता था एक पक्का और दूसरा कच्चा यह खेल वह लंबे समय से खेल रहा था। शुक्रवार को जीएसटी की टीम ने सर्राफा बाजार में छापा मारकर सोने-चांदी के शो रूम से टैक्स चोरी पकड़ने के बाद उससे मौके पर ही टैक्स जमा कराया है। यहां जीएसटी अधिकारी ने बताया कि जय प्रकाश अग्रवाल ज्वेलर्स शो रूम...