बहराइच, जुलाई 8 -- तेजवापुर, संवाददाता। रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरपतहा के हमीदपुर में प्रधान व पूर्व प्रधान के बीच हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने मंगलवार को पांच और लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वही गांव में घटना के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। अधिकतर ग्रामीण घरों में ताला डालकर फरार हैं। गांव में पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से राम गांव थाने की पुलिस फोर्स पहरा डाले हुए हैं। ज्ञात हो कि सोमवार को वर्तमान प्रधान अब्दुल गफ्फार व पूर्व प्रधान जवाहिर खान के बीच चुनावी रंजिश के कारण दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे दोनों पक्षों के भी नोंकझोंक के बाद विवाद शुरू हो गया था और विवाद मारपीट में बदल गया मारपीट में जमकर ईट पत्थर चला था। जिसमें 6 लोगों के को मामूली चोट भी लगी थी।मामले ने पुलिस ने 20 लोगों पर मुकदम...