संभल, अगस्त 3 -- बीते वर्ष शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान समेत 23 आरोपियों के खिलाफ अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एमपी-एमएलए कोर्ट) से समन जारी होने के बाद पुलिस अब सभी को समन जारी कराने में जुटी हुई है। लोग घरों पर नहीं मिलेंगे, पुलिस समन को उनके घरों पर चस्पा करेगी। शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को बीते वर्ष हिंसा हुई थी। जिसमें चार युवकों की मौत हुई थी। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों समेत 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। हिंसा मामले में दर्ज 12 मुकदमों में से 11 में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। हिंसा मामले में 92 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सांसद जियाउर्रहमान बर्क की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने शनिवार को हिंसा के आरोपी सांसद जियाउर्रहमान ...