पीलीभीत, अक्टूबर 30 -- करीब एक पखवाड़े से फसलें तबाह कर रहे हाथी अब माला रेंज पहुंच गए हैं। बीसलपुर के रिछोलाघासी से हाथी माला रेंज में दाखिल हुए हैं। इससे अफसरों की टेंशन कुछ कम जरूर हुई है पर निगरानी के लिए तत्र को अलर्ट मोड पर रखा गया है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पिछले करीब पंद्रह दिन पूर्व आए नेपाल के हाथियों का झुंड सबसे पहले गढ़ा रेंज में था। इसके बाद अचानक हाथी गजरौला के पटपरा पहुंचे। यहां उत्पात मचाने के बाद हाथियों का दल जहानाबाद के उझौनिया में दाखिल हो गया। यहां दोनों ही नर और हाथियों ने दो लोगों को घायल कर दिया था। इनमें से एक किसान का बरेली के नवाबगंज में उपचार चल रहा है तो दूसरे घायल के स्वास्थ्य में सुधार है और अपने घर पर है। नवाबगंज के बाद हाथी बीते दिवस पीलीभीत की तहसील बीसलपुर के रिछोला घासी पहुंच गए थे। इस दौरान अपने सफर...