अमरोहा, मई 16 -- योगेश के मुख्य हत्यारोपी को पुलिस गुरुवार को रिमांड पर लाई व उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चार डंडे बरामद किए। बीती 12 अप्रैल को योगेश की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। क्षेत्र के गांव फौंदापुर निवासी योगेश व बारसाबाद निवासी पूर्व ग्राम प्रधान पति राजवीर सिंह के बीच बीती 12 अप्रैल को विवाद हो गया था। जिसमें योगेश पक्ष के लोगों ने राजवीर व उसके पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद उसी शाम को योगेश के छोटे भाई प्रशांत को राजवीर पक्ष के लोगों ने नगर के खादगूजर तिराहे के पास घेरकर पीटा था। शाम को एक बार फिर से राजवीर सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर योगेश व उसके पिता को डंडों से मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया था, जिसमें योगेश की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने चार लोगों को नामजद करते हुए छह लोगों के खिला...