अलीगढ़, जनवरी 21 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। मैरिस रोड पर भाजपा नेताओं के गुटों में हुई मारपीट के मामले में मंगलवार को पुलिस ने हर्षद हिन्दू समेत 25 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। वहीं,पुलिस घायल का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बुद्धविहार कालोनी निवासी भाजपा एससी मोर्चा के पूर्व पदाधिकारी राकेश सहाय ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि सोमवार की रात करीब दस बजे वह अपने साथी संजय शर्मा के साथ अचल पर थे। तभी उनके मोबाइल पर योगी उर्फ योगेन्द्र की कॉल आई और उन्हें मैरिस रोड पर मिलने के लिए बुला लिया। राकेश अपने साथी संजय के साथ वहां पहंुचे तो आरोपियों ने लाठी डंडे व तमंचे की बट से जातिसूचक शब्द बोलते हुए हमला कर दिया। बीच बचाव में आए संजय के साथ भी मारपीट कर दी। मारपीट...