कानपुर, नवम्बर 14 -- सीसीटीवी फुटेज - चकेरी में रंजिश में युवक का घेराव कर फायरिंग व बमबाजी करने का मामला - पुलिस ने नाबालिग आरोपित को भेजा बाल सुधार गृह चकेरी। काजीखेड़ा में रंजिश के चलते युवक का घेराव कर फायरिंग व बमबाजी करने के मामले में पुलिस ने पकड़े गये एक नाबालिग आरोपित को बाल सुधार गृह भेजा गया है। साथ ही अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी है। वहीं आरोपितों का इलाके में बमबाजी व फायरिंग करने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस फुटेज के आधार पर भी आरोपितों की तलाश में जुटी है। चकेरी के सफीपुर प्रथम निवासी विकास केसरवानी बीते गुरुवार की देर शाम को समोसा लेने के लिए काजीखेड़ा स्थित दुकान पर गये थे। जहां पर आरोपित सागर ने उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट को लेकर हुए पुराने विवाद पर घेर लिया था। इसके बाद आरोपित सागर ने अपने साथी गौरव जै...