मुंगेर, मई 13 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मुफस्सिल थानान्तर्गत मुबारकचक में रविवार की सुबह नकली सिगरेट के कारोबार की सूचना पर आर्म्स एक्ट मामले के फरार अभियुक्त अनवारूल हक के घर खोजबीन के दौरान अभियुक्त के परिजनों ने विरोध करते हुए पुलिस के साथ हाथापाई की थी। हाथापाई के दौरान एक पुलिस कर्मी का वर्दी भी फट गया था। इस दौरान अभियुक्त अनवारूल हक के घर के बाहर खड़ी स्कार्पियो वाहन से पुलिस ने 02 कार्टून सिगरेट बरामद किया था। वाहन से बरामद 02 कार्टून सिगरेट नकली है या असली इसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। मुफस्सिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राम कुमार सिंह बताते हैं कि पुलिस द्वारा वाहन से जब्त 02 कार्टून सिगरेट सोमवार को न्यायालय में उपस्थापन कराया गया है। जीएसटी (सेन्ट्रल एक्साइज) टीम को सूचित किया गया है। अब जीएसटी की टीम जांच करेगी कि जब्त सिग...