अमरोहा, नवम्बर 11 -- ढवारसी, संवाददाता। आदमपुर थाना क्षेत्र के पांडली गांव में दशकों से स्थापित मठ का विवाद पुलिस ने निपटा दिया है। रविवार को दो पक्ष मठ को लेकर आमने-सामने आ गए थे। जानकारी के मुताबिक ग्राम पांडली में दक्षिण दिशा की ओर सड़क किनारे बाबा कुंवरसेन महाराज का मठ स्थापित है। मठ को करीब 100 वर्ष पुराना बताते हुए ग्रामीण यहां पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि तीन दिन पूर्व ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से मठ का पुनर्निर्माण शुरू किया था। रविवार दोपहर खेत स्वामी नन्हे, मलखान व बाबू आदि निर्माणाधीन मठ पर पहुंच गए व मठ को अवैध बताते हुए भूमि को निजी बताया। मठ हटाने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। इसकी भनक लगते ही गांव के दिनेश कुमार, करतार सिंह सैनी, ब्रह्म सिंह, जीवन सिंह आदि भी मौके पर पहुंच गए तथा नाराजगी जाहिर करते हुए क...