मुंगेर, मई 8 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कासिम बाजार थानान्तर्गत चूआबाग हनुमान मंदिर नयाटोला निवासी रिटायर्ड फौजी 68 वर्षीय सुरेन्द्र प्रसाद राय की छोटे पुत्र द्वारा हत्या मामले में 24 घंटे बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि मृतक के परिजनों ने शव का दाह संस्कार करने के बाद आवेदन देने की बात कही है। परिजनों के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि मंगलवार की अपराह्न मृतक का बड़ा पुत्र आर्मी जवान पंकज थाना पहुंच कर अपने छोटे भाई अमरजीत उर्फ चंदन पर पिता की हत्या का आरोप लगाया। पंकज के अनुसार छोटा भाई अमरजीत ने उसे फोन कर बताया कि पिता की हत्या कर शव को शौचालय में छिपा दिया है। खोजबीन के दौरान पुलिस ने मंगलवार की शाम रिटायर्ड फौजी का शव उनके घर स्थित शौचालय के टंकी स...