जमुई, दिसम्बर 13 -- सोनो, निज संवाददाता/रजनीकांत गुरुवार को चरकापत्थर थाना के मुड़वाला जंगल से बरामद 11 वर्षीय किशोर पवन कुमार के हत्या के सही कारणों का पता नहीं चल पाई है। हालांकि पुलिस के समक्ष आरोपी के कबूलनामा को माने तो चंद रुपियों के लिये रिश्ते को कलंकित करते हुए रिश्ते में चाचा ने एक मासूम भतीजे की मौत की घाट उतार दिया। हालांकि पुलिस के समक्ष आरोपी द्वारा मौत के पीछे बताये गये कारण लोगों को हजम नहीं हो रहा है, अगर आरोपी द्वारा फिरौती के लिये अगवा किया होता तो वह फिरौती के लिये इंतजार करता न कि आनन फानन में उसकी हत्या कर देता। घटना के सम्बंध में जो बताया गया उसके अनुसार बुधवार दोपहर को चरकापत्थर थाना के रज्जोन गांव से दिनेश दास के 11 वर्षीय पुत्र पवन कुमार को स्कूल के लौटने के बाद अगवा कर लिया जाता है। उसी शाम पुलिस ने आरोपी नीरज दा...