मुंगेर, मई 28 -- मुंगेर, निज संवाददाता। नयारामनगर थानान्तर्गत महमदा में ठाकुरबाड़ी की जमीन को लेकर महमदा व गढ़ीरामपुर गांव के बीच हुए मारपीट व पथराव के बाद जहां पुलिस ने महमदा के 8 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से महमदा के लोगों में रोष है। सोमवार की शाम दर्जनों महिलाओं ने नयारामनगर थाना पहुंच कर पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई के विरोध में हो हल्ला किया था। वहीं मंगलवार को महमदा के ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे और निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। बाद में शिष्टमंडल ने एसपी को ज्ञापन सौंपा। एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि महमदा के लोगों को गढ़ीरामपुर वाले हमेशा आतंकित करते हैं। रविवार की रात 10 बजे गढ़ीरामपुर के लगभग 300 लोग पूर्व मुखिया के नेतृत्व में महमदा पहुंचे और सभी घरों में मारपीट...