मुंगेर, अप्रैल 11 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सिगरेट फैक्ट्री के शहर में पूरबसराय थाना द्वारा 04 लाख रुपए का 70 हजार पीस नकली सिगरेट बरामदगी मामले में पांच दिन बाद भी नकली सिगरेट का धंधा करने वाले की पहचान नहीं पाई है। इस कारण ना तो प्राथमिकी दर्ज हो पाई और ना ही धंधेबाज के विरूद्ध जुर्माना हो पाया। ना ही यह खुलासा हो पाया कि नकली सिगरेट कहां बनाया जा रहा था और इसका रॉ मटेरियल कहां से आता था। फिलहाल नकली सिगरेट का बंडल आईटीसी फैक्ट्री के परिसर में स्थित सेन्ट्रल एक्साइज अधीक्षक के कार्यालय में सीजर लिस्ट बनने के बाद रखा हुआ है। आरोपी की पहचान नही होने की स्थिति में विभाग के निर्देश पर इसे विनष्ट कर दिया जाएगा। सेन्ट्रल एक्साइज अधीक्षक मुकेश कुमार भारद्वाज बताते हैं कि प्रावधान के अनुसार आरोपी को जुर्माना करने और जुर्माना की रकम अदा नहीं कर...