कानपुर, नवम्बर 15 -- फोटो - चकेरी में पुराने विवाद में फायरिंग व बमबाजी करने का मामला - पुलिस ने फुटेज और जांच के आधार पर घायल समेत उसके साथी को भेजा जेल चकेरी। काजीखेड़ा में रंजिश में युवक को घेरकर मारपीट करने के मामले में एक नया मोड़ आया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मामले की गहनता से जांच की तो सामने आया कि रंजिश में दोनों पक्षों में मारपीट समेत बमबाजी व फायरिंग हुई थी। जिसके चलते पुलिस ने घायल हुए विकास केसरवानी समेत उसके एक साथी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं इस मामले में पुलिस पहले ही एक नाबालिग आरोपित को भी गिरफ्तार कर चुकी है। चकेरी के सफीपुर प्रथम निवासी विकास केसरवानी ने आरोप लगाया था कि बीते गुरुवार की देर शाम को काजीखेड़ा में आरोपित सागर ने उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट को लेकर हुए पुराने विवाद पर घेर लिया था। इसके बाद आरोपित...