अमरोहा, नवम्बर 11 -- अमरोहा, संवाददाता। खुशनुमा माहौल में विदा होकर ससुराल पहुंचने के चंद घंटों बाद ही दूल्हा की हार्ट अटैक से मौत ने दुल्हन को कभी न भुलाया जाने वाला जख्म दिया है। दूल्हा को सुपुर्देखाक किए जाने के बाद ही परिजन दुल्हन को अपने साथ मायके ले गए हैं। सोमवार को भी लोगों के बीच कुदरत के इस फैसले का जिक्र चलता रहा। बारात और निकाह से जुड़ी तस्वीरों को देख परिजनों और रिश्तेदारों के बीच का माहौल मातमी बना रहा। सभी की आंखें भरी रहीं। वहीं, खुशियों के बीच एकाएक ही बने मातमी माहौल के चलते आस-पास घरों में भी चूल्हे नहीं जले। गौरतलब है कि मोहल्ला नौगजा निवासी स्व.कदीर अहमद के 45 वर्षीय बेटे परवेज उर्फ गुड्डू की शादी शनिवार रात शहर के एक बैंक्वेट हॉल में मोहल्ला दरबारे कलां के रहने वाले मोहम्मद अहमद कादरी की बेटी सायमा परवीन के साथ हुई थ...