कानपुर, नवम्बर 11 -- - महाराजपुर में ज्वैलर्स की दुकान से 33 लाख की चोरी का मामला सरसौल। महाराजपुर में ज्वैलर्स की दुकान से 33 लाख की चोरी के मामले में पुलिस अभी तक चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। वहीं पीड़ित सर्राफ भोलेंद्र का आरोप है कि मंगलवार को जब वो महाराजपुर थाने जानकारी करने पहुंचे और विवेचक से पूछा तो वो भड़क गए। आरोप है कि विवेचक ने उन्हें धमकी भी दी। महाराजपुर में बीती एक नवंबर को चोरों ने ओम ज्वैलर्स की दुकान से 33 लाख के जेवरात पार कर दिए थे। पुलिस अभी तक चोरों की तलाश ही कर रही है। पीड़ित सर्राफ भोलेंद्र वर्मा का आरोप है कि मंगलवार को वो महाराजपुर थाने गए थे।चोरी के मुकदमे के विवेचक अतिरिक्त निरीक्षक सुनील वर्मा से अब तक खुलासा न हो पाने की जानकारी मांगी तो वो भड़क गए। भोलेंद्र का आरोप है कि जांच अधिकारी ने चोरी गए जेवरातों क...