कानपुर, नवम्बर 14 -- - महाराजपुर में ज्वैलर्स की दुकान से नकदी व जेवरात समेत 33 लाख की चोरी का मामला - पुलिस ने मामले में तीन आरोपिताें को किया था गिरफ्तार, की थी 33 हजार के माल की बरामदगी सरसौल। महाराजपुर में बीती एक नवंबर को सराफा की दुकान से 33 लाख की चोरी का खुलासा पुलिस ने गुरुवार को किया था। तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था। लेकिन माल बरामदगी केवल 33 हजार की कीमत की थी। वहीं खुलासे से असंतुष्ट व्यापारी पीड़ित के साथ शुक्रवार को पुलिस आयुक्त से मिले। बरामद जेवरातों की पहचान कराने की मांग की।उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल कानपुर पूर्वी के जिलाध्यक्ष महेश वर्मा पीड़ित सर्राफ भोलेंद्र सोनी व अन्य व्यापारियों के साथ शुक्रवार को पुलिस आयुक्त के कार्यालय पहुंचे।पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल से मुलाकात कर चोरी की घटना के अनावरण प...