कानपुर, नवम्बर 14 -- - नर्वल में बैंक में रुपये जमा करने गई महिल से 35 हजार की टप्पेबाजी का मामला सरसौल। नर्वल में बैंक में रुपये जमा कराने गई महिला से 35 हजार रुपये की टप्पेबाजी के मामले में पुलिस अभी भी सीमा विवाद में उलझी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। पीड़िता ने अब डीसीपी पूर्वी से शिकायत की है। पुलिस ने अभी भी सीमा विवाद में उलझी है। नर्वल के ख्वाजगीपुर निवासी बीते गुरुवार को टौंस स्थित बड़ौदा ग्रामीण बैंक में 35 हजार रुपये जमा करने गई थीं। वहीं पर एक युवक ने उनको चकमा देकर उनके साथ टप्पेबाजी कर दी। रुपये गिनने के नाम पर 35 हजार ले लिए और महिला को कागजों की गड्डी थमा फरार हो गया। ऊपर केवल एक नोट पांच सौ का था। बांकी सब नीचे कागज थे। महिला ने नर्वल थाने में तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने घटनास्थल महाराजपुर बता कर मुकदमा नहीं लिखा। जबकि ...