मुंगेर, सितम्बर 29 -- मुंगेर, निज संवाददाता। सफियासराय थानान्तर्गत फरदा में स्थित कब्रिस्तान के समीप स्थित ढाई कट्ठा के विवादित जमीन की घेराबंदी को लेकर शनिवार को दो पक्ष के बीच हुई मारपीट व गोलीबारी मामले में सफियासराय थाना में 02 अलग अलग प्राथमिकी दर्ज हुई है। सफियासराय थानाध्यक्ष के बयान पर मारपीट गोलीबारी व साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न करने के मामले में 31 नामजद तथा 50 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है। जबकि गोली से घायल अंकुश कुमार के बयान पर 07 नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है। पुलिस अब तक बच्चा व महिला सहित 11 नामजदों को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि इस मामले में शनिवार को पकड़ाए 20 लोगों में से 9 की मारपीट व गोलीबारी मामले में संलिप्तता नहीं पाए जाने पर थाना से बांड भरवा कर छोड़ दिय...