अमरोहा, नवम्बर 11 -- नौगावां सादात, संवाददाता। गुब्बारों में हीलियम गैस भरने वाला सिलेंडर फटने से हुए दर्दनाक हादसे में बच्चे की जान जाने से सोमवार को भी मोहल्ला नई बस्ती का माहौल गमगीन बना रहा। वहीं, शहर के एक निजी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराए गए गुब्बारे बेचने वाले अनीस समेत दूसरे बच्चे की हालत भी नाजुक बनी है। आईसीयू में भर्ती कर दोनों का उपचार चल रहा है। चिकित्सकों ने अनीस के पैर का ऑपरेशन कर दिया है। उधर, रविवार देर रात चार वर्षीय मृतक अली रजान को नम आंखों के बीच सुपुर्देखाक कर दिया गया। इकलौते बेटे की मौत पर मां फरहीन और पिता मोहम्मद फरमान का रोते-सिसकते बुरा हाल है। सोमवार को स्कूल में अली रजान की गैर मौजूदगी के चलते मायूस बच्चों के चेहरे भी लटके रहे। गौरतलब है कि रविवार दोपहर कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती में उस वक्त भीषण हाद...