संभल, जुलाई 7 -- शादी की खुशियों से रोशन होने वाला था हरगोविंदपुर गांव, लेकिन शुक्रवार की शाम एक ऐसा काला सच लेकर आई जिसने परिवार ही नहीं, पूरे गांव को गम में डुबो दिया। बदायूं के सिरतौल गांव में बारात लेकर जा रहे हरगोविंदपुर निवासी सूरज की बोलेरो कार हादसे का शिकार हो गई। इस हृदयविदारक दुर्घटना में दूल्हा सूरज समेत आठ लोगों की मौत हो गई। रविवार को हादसे हुए तीसरा दिन था, लेकिन गांव का माहौल अभी भी मातमी है। सन्नाटे को चीरती महिलाओं की चीखें और बेसुध मां की सिसकियों की आवाजें हर दिल को झकझोर रही हैं। हादसे की भयावहता इतनी गहरी है कि गांव का बच्चा-बच्चा अब तक सदमे में है। बारात जिस घर में पहुंचनी थी, वहां दुल्हन अंजू अपने होने वाले जीवनसाथी सूरज के स्वागत की तैयारी में थी। वह सजी-धजी बैठी थी, लेकिन जब फोन पर हादसे की खबर मिली, तो खुशियों क...