अमरोहा, नवम्बर 7 -- मंडी धनौरा, संवाददाता। पेड़ पर चढ़े तेंदुए की मौत करंट की चपेट में आकर हुई थी। तीन पशु चिकित्सकों के पैनल ने पोस्टमार्टम के बाद दी रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है। तेंदुए के शरीर पर जलने के निशान भी मिले हैं। गौरतलब है कि मंगलवार रात तेंदुआ शिकार का पीछा करते हुए गांव वंश गोपालपुर में पेड़ पर चढ़ गया। पास से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई थी। बुधवार को घटना की जानकारी पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सुरक्षा इंतजामों के बीच शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अमरोहा में तीन पशु चिकित्सकों के पैनल ने तेंदुए का पोस्टमार्टम किया। बाद में नियमानुसार शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वन क्षेत्राधिकारी संजय चौधरी ने बताया कि तेंदुए की मौत करंट लगने से हुई थी। कहा कि क्षेत्र में तें...