मुंगेर, मार्च 19 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मुफस्सिल थानान्तर्गत नंदलालपुर में 14 मार्च की शाम जानलेवा हमला में एएसआई संतोष कुमार सिंह की मौत के बाद मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी राकेश कुमार खुद इस मामले की सूक्ष्मता से जांच कर रहे हैं। वहीं इस मामले में फरार चल रहे 04 नामजद आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए भी सख्त हिदायत दिए हैं। डीआईजी मंगलवार को नंदलालपुर गांव पहुंच कर घटनास्थल का सूक्ष्मता से अवलोकन किए। घटनास्थल पर बिखरे खून के धब्बे और घायल होने के बाद जवान को करीब 30 फीट तक घसीट कर दूसरे स्थान पर ले जाकर छोड़ने के दौरान बिखरे खून की जांच की। इसके अलावा आस पास के आठ-दस लोगों से बातचीत कर उनका बयान दर्ज कराया। घटनास्थल की जांच के पश्चात डीआईजी ने कहा कि इस घटना में पुलिस से कहां चूक हुई, इसकी जांच वह कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घट...