नई दिल्ली, मई 11 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिणी दिल्ली के तमूर नगर नाले के आसपास नौ मीटर तक अवैध निर्माण को हटा दिया गया है। अब दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और दिल्ली नगर निगम प्रशासन नाले के पुर्ननिर्माण को कार्य शुरू करेगा। इसमें नाले की सफाई व्यवस्था को निगम प्रशासन देखेगा। वर्षों से अतिक्रमण के कारण नाले की साफ सफाई में ठीक तरह से नहीं हो पा रही थी। नाले की सफाई को लेकर कई टीमें बनाई गई है। साथ ही मशीनों का भी उपयोग होगा। निगम अधिकारियों ने बताया कि बारिश के मौसम में नाले के आसपास के इलाकों में जलभराव की शिकायत काफी दर्ज होती थी। इसे दूर करने के लिए नाले से अतिक्रमण हटाना महत्वपूर्ण था। विभागों की तरफ से दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में नाले को चौड़ा करने और सफाई के काम को सुनिश्चित किया जाएग। इसे एक महीने में पूरा करने की योजना...