नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- लगातार हिल रही दीवार के चलते हुए हादसा, दर्ज कराया मुकदमा शिकायत के बाद भी प्लॉट मालिक व वेयर हाउस मालिक ने नहीं दिया ध्यान ट्रांस हिंडन, संवाददाता। साहिबाबाद थाना क्षेत्र स्थित सीमापुरी बॉर्डर के पास न्यूगो बस चार्जिंग सेंटर के पास मंगलवार को वेयर हाउस की दीवार गिरने से घायल हुए एक और महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद हादसे में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। हादसे में घायल एक अन्य महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। मरने वाली एक महिला के पति की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। बता दें कि मंगलवार की दोपहर न्यूगो बस चार्जिंग सेंटर के पास सुदेश बंसल के खाली प्लॉट में ईंटों को साफ करने के बाद दोपहर लगभग दो बजे खाना खा रही थी। इसी दौरान अचानक से प्लॉट के बराबर में राहुल सिंह के वेयर हाउस की दीवार उनके उपर भरभ...