नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- लिंक रोड थाना क्षेत्र में रहने वाली छात्रा का शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने वाले आरोपी को पुलिस दो सप्ताह बाद भी तलाश नहीं कर सकी है। आरोपी ने छात्रा की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी, जिसके बाद छात्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पीड़ित छात्रा का आरोप था कि रामप्रस्थ कॉलोनी में रहने वाला अमरिंदर यादव उसे चार साल से शारीरिक और मानकिस रूप से प्रताड़ित कर रहा है। स्कूल के दौरान छात्रा की अमरिंदर से जान पहचान हुई थी। आरोप है कि कई बार अमरिंदर ने उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। अब वह वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। इतना ही नहीं कई बार वह उसके घर आ चुका है और मारपीट कर चुका है। छात्रा का कहना है कि उसके परिजनों ने आरोपी के परिजनों से बातचीत की, लेकिन...