चंदौली, जुलाई 31 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ के तीरगांवा पुल से गंगा में छलांग लगाने वाली 16 वर्षीय किशोरी नेहा यादव का दूसरे दिन यानी बुधवार को भी पता नहीं चल पाया। हालांकि मारूफपुर चौकी इंचार्ज की देखरेख में एसडीआरएफ की टीम किशोरी की तलाश में लगातार जुटी हुई है। क्षेत्र के सरौली गांव के रहने वाली स्व. रमोज यादव की 16 वर्षीय पुत्री नेहा यादव जटाधारी इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा है। बीते मंगलवार की दोपहर चचेरी बहन निधि से मोबाइल चलाने के लिए मांगी लेकिन उसने मोबाइल देने से मना कर दिया। इससे नाराज होकर नेहा साइकिल से तीरगांवा गंगा पुल पर पहुंची। जहां साइकिल खड़ा कर नेहा ने गंगा में छलांग लगा दिया। वहीं घटना के 24 घंटे बाद भी नेहा का अब तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस एसडीआरएफ की टीम के सहयोग से खोजबीन कराने में जुटी हुई है। ...