रामगढ़, अक्टूबर 13 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। आंगनबाड़ी सेविका अंजलि गाड़ी की निर्मम हत्या के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार 11 अक्टूबर को चैनगड़ा फ्लाईओवर के पास रामगढ़-पतरातू फोरलेन को करीब 14 घंटे तक जाम रखा। जाम की शुरुआत दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई, जो शनिवार तड़के करीब सवा तीन बजे तक जारी रही। इस दौरान पुलिस-प्रशासन और ग्रामीणों के बीच कई दौर की वार्ता हुई, लेकिन शुरुआत में कोई ठोस परिणाम नहीं निकल सका। ग्रामीण मृतका के हत्यारे की गिरफ्तारी, मुआवजा, बच्चों की पढ़ाई और परिवार को अन्य सहायता की मांगों पर अड़े रहे। जाम के कारण फोरलेन पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति तब सामान्य हो सकी जब प्रशासन ने हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी और 10 लाख रुपए मुआवजा सहित अन्य मांगों को पूरा ...