रामगढ़, नवम्बर 11 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सेंट्रल सौंदा में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर के दामाद व सीसीएल कर्मी श्याम नारायण राजभर के आवास में हुई बड़ी चोरी की गुत्थी सुलझाने में पुलिस अब टेक्नोलॉजी का सहारा ले रही है। सोमवार की सुबह फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने करीब तीन घंटे तक बारीकी से जांच कर कई स्पष्ट फिंगर प्रिंट जुटाए। वहीं शाम को पुलिस के टेक्निकल सेल की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने घटना से जुड़े तकनीकी प्रमाण इकट्ठा किए। इसमें कॉल डंप (घटना स्थल के आसपास एक निश्चित समयावधि में सक्रिय मोबाइल नंबरों का डेटा) प्रमुख है। इससे यह पता लगाया जाता है कि वारदात के समय किन-किन मोबाइल नंबरों की लोकेशन उस क्षेत्र में थी। टेक्निकल सेल की टीम ने इसके अलावा घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, मोबाइल नेटवर्क कवरेज औ...