बागपत, अक्टूबर 10 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के हमीदाबाद उर्फ नया गांव में मकान के विवाद में हुए खुनी संघर्ष के मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 15 नामजद समेत कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। वहीं, गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को उपचार के लिए मेरठ ले जाया गया है। जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई बताई जा रही है। हमीदाबाद उर्फ नया गांव निवासी रामलखन ने बताया कि उसकी मां प्रियंका के नाम गांव में 100 वर्ग गज का मकान है। आरोप लगाया कि उक्त मकान पर जबरन कब्जा करने के लिए आठ अक्तूबर की रात करीब 11 बजे विपक्षी संदीप का पुत्र शिवा, सोनी, बबीता निवासी कुंडली नई दिल्ली उनके घर पर पहुंचे। उनके साथ गांव के ही देवेंद्र, बंटी, आशु, कमलेश, प्रदीप, सोनू, जोनी, राहुल, मोहित, सुरेशपाल, रवि औ...