फरीदाबाद, सितम्बर 28 -- फरीदाबाद। अपराध जांच शाखा सेक्टर-30 और अपराध जांच शाखा सेंट्रल की टीम ने शनिवार तड़के अलग-अलग स्थानों पर मुठभेड़ के गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने पुलिस ने तीनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपियों से हथियारों और उनके साथियों के बारे में जानकारी जुटाएगी। अपराध जांच शाखा सेक्टर-30 और अपराध जांच शाखा सेंट्रल सूरजकुंड-पाली रोड और सैनिक कॉलोनी के पास बड़खल-पाली रोड पर मुठभेड़ कर सेहतपुर-पल्ला की सरस्वती कॉलोनी निवासी शशिकांत, डबुआ कॉलोनी निवासी रोहित उर्फ छिद्दा, पावटा मोहब्बताबाद हाल गाजीपुर निवासी कमल भड़ाना और डबुआ कॉलोनी निवासी मनीष उर्फ गोलू को काबू किया। पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक, तीन पिस्टल, तीन देशी कट्टे, एक मैगजीन और चार कारतूस बरामद किए थे। कमल भड़ाना औ...