अररिया, अक्टूबर 30 -- जोकीहाट(ए. सं)। महलगांव थाना क्षेत्र के कुर्सेल गांव में मंगलवार की शाम बकरा नदी में डूबे दोनों बच्चों का शव बुधवार की सुबह बरामद कर लिया गया। मृत बच्चों में मसरूल का 10 वर्षीय बेटा यासिर आलम व सउद का 13 वर्षीय लाडला उमर शामिल हैं। शव मिलने के बाद मृतक के घरों में कोहराम मच गया। कुर्सेल पंचायत के मुखिया मो कासिम ने बताया कि डूबे बालकों का शव घटना स्थल के आस पास ही मिला। उन्होंने कहा परिजनों के इंकार चले जाने पर शवों का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका। इधर दोनो बच्चों का शव को भारी सिसकियों के के सुपूर्द ए खाक कर दिया गया। इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं गांव में मातम पसरा था। वहीं जनप्रतिनिधियों ने इस घटना पर दुख प्रखट करते हुए मृत बालकों के घर पर पहुंच कर पीड़ित परिजनों की सांत्वावना दी...