अमरोहा, नवम्बर 10 -- अमरोहा, संवाददाता। प्रेमिका के भाई को गोली मारने वाला आरोपी ताबिश रजा 24 घंटे बाद पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। उसके घर पर ताला लगा हुआ है। धरपकड़ के लिए पुलिस की दबिश के बीच परिजन भी फरार हो गए हैं। उन्होंने जहां-तहां रिश्तेदारी में पनाह ले रखी है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। वहीं, मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती प्रेमिका के घायल भाई की हालत में अब पहले से सुधार बताया जा रहा है। गौरतलब है कि गोलीकांड शनिवार दोपहर में कस्बा जोया के मोहल्ला टंकी वाला में हुआ था। मोहल्ले में ही रहने वाले ताबिश रजा ने घर की चौखट पर पहुंची प्रेमिका के सामने उसके भाई को गोली मार दी थी। हमले में प्रेमिका का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था। दरअसल, ताबिश रजा दो साल पूर्व नीट की कोचिंग के लिए जयपुर गया था। वहां उसकी मुल...