कटिहार, नवम्बर 26 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि तीनघरिया गांव के अपहृत किशोर चंदन कुमार (11) की मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। गांव के समीप डोमा धार से मिला शव किस परिस्थिति में नदी तक पहुंचा, क्या उसकी हत्या की गई या दुर्घटनावश मौत हुई, इसका खुलासा अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा। हालांकि मृतक किशोर की नानी ने गांव के चंदन यादव पर अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। मामले में पुलिस पर लापरवाही के आरोप भी लगे, जिसके बाद नवाबगंज के समीप एसएच-77 को आक्रोशितों ने एक घंटे तक जाम रखा। पुलिस ने मामले की जांच तेज करने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने अपहरण के आरोपी चंदन यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद उसे जेल भेज चुकी है। एसडीपीओ रंजन कुमार सिंह ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ह...