अमरोहा, मई 12 -- कॉलेज में छेड़छाड़ के साथ शिक्षक के जुल्म का शिकार बनी दसवीं कक्षा की छात्रा की हालत में अब पहले से सुधार है। रविवार को पुलिस ने छात्रा को परिजनों संग कोतवाली बुलाकर बयान दर्ज किए। पुलिस अब सोमवार को उसका मेडिकल कराने के बाद कोर्ट के समक्ष भी बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया पूरी करेगी। वहीं, मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी शिक्षक क्षेत्र से फरार है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। गौरतलब है कि डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान की 15 वर्षीय बेटी स्थानीय एक कॉलेज में कक्षा दस की छात्रा है। आरोप है कि कॉलेज में संविदा पर पढ़ाने वाला शिक्षक विवेक चीमा काफी दिन से छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। बीते दिनों छात्रा ने परेशान होकर परिजनों को आपबीती सुना दी थी। परिजनों ने कॉलेज ...