जमशेदपुर, नवम्बर 20 -- आरपीएफ उड़नदस्ता टीम द्वारा 15 नवंबर की रात टाटानगर स्टेशन से बरामद 13 नाबालिग बच्चियों का मंगलवार को अदालत में बयान दर्ज कराया गया। रेल पुलिस के अनुसार, बच्चियों ने कोर्ट में बताया कि सुनील चातोम्बा और जाम्बिरा चातोम्बा ने नौकरी का झांसा देकर उन्हें नोवामुंडी और हाट गम्हरिया से बरगला कर टाटानगर लाया था। इसके बाद एर्नाकुलम एक्सप्रेस से चेन्नई और दक्षिण भारत के अन्य शहरों में भेजने की योजना थी। अदालत परिसर में एक अभिभावक ने बताया कि 17 वर्षीय बच्ची कॉलेज गई थी और वापस नहीं लौटी। खोजबीन के दौरान टाटानगर रेल थाना से फोन कर बच्ची मिलने की जानकारी दी गई। एक अन्य अभिभावक ने बताया कि वे काम पर थे और बच्ची कब व किसके साथ घर से निकली, इसका पता नहीं चला। आरपीएफ ने संदेह के आधार पर पूछताछ के बाद बच्चियों को रोका और दोनों आरोपि...