चंदौली, मार्च 2 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। इस्तेखार अहमद सहित चार लोगों की मौत के बाद दूसरे दिन शनिवार को भी पालपुर गांव में मातम का माहौल रहा। वहीं शुक्रवार की शाम गांव में जब इस्तखार का शव पीएम हाउस से आया तो सुनसान रहे गांव में भारी भीड़ जुट गई। परिवार जनों का चीख पुकार के बीच हर किसी की आंखें नम थी। देर शाम उनके जनाजा को गांव की कर्बला में दफन कर दिया गया। इस्तेखार अहमद की बोलेरो वाहन की नौगढ़ के जय मोहनी पोस्ता गांव के समय सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया था। जिसमें बोलेरो चला रहे इस्तेखार अहमद, उनकी बहन हकीमुन निशा, भांजी साइना उर्फ आहिस्ता तथा अख्तर अंसारी की मौत हो गई थी। वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। जिसमें दो को गंभीर चोटे आने पर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया था। दुर्घटना मृत इस्तेखार को छोड़कर सभी रिश्तेदा...