बुलंदशहर, अगस्त 19 -- अहार थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के गैंगरेप व आत्महत्या के मामले में नामजद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सोमवार की देर शाम एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर परिजनों से बातचीत कर जानकारी हासिल की। गौरतलब है कि क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी 9 अगस्त को घर के पास खेतों से पशुओं के लिए चारा लेने गयी थी। वहां पहले से मौजूद तीन युवक जबरन उसे गन्ने के खेत में ले गए थे। जहां उसका गैंगरेप कर वीडियो बना लिया था। उसी वीडियो से वह किशोरी को ब्लैकमेल कर रहे थे। आरोपियों से तंग आकर किशोरी ने 14 अगस्त को जहरीला पदार्थ खा लिया था। मेरठ में उपचार के दौरान 16 अगस्त को उसकी मौत हो गयी थी। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर...