नोएडा, जनवरी 25 -- - टीजेड हास्टल के मालिक और वार्डन की पिटाई से आहत छात्र ने चौथी मंजिल से कूदकर दी थी जान ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नालेज पार्क कोतवाली क्षेत्र में टीजेड हास्टल के मालिक शिखर व वार्डन धर्मपाल सिंह की पिटाई से आहत बीटेक के छात्र उदित सोनी की मौत के बाद हॉस्टल के अन्य छात्र सहम गए है। यहां तक कि कई छात्रों ने हास्टल खाली करने की तैयारी कर ली हैं। यहां तक परिजनों के फोन आने के बाद कुछ छात्र अपने घर भी चले गए है। वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक झांसी के थाना मऊरानीपुर अंतर्गत गड़ीफतेहपुर निवासी विजय सोनी का बेटा उदित सोनी गलगोटिया विश्वविद्यालय में बीटेक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था, वह नॉलेज पार्क क्षेत्र के एक निजी ईजेड हास्टल के रूम नंबर 404 में रहता था। शनिवार दोपहर वह दोस्...