बरेली, नवम्बर 30 -- शनिवार सुबह मेयर और नगर आयुक्त की अगुवाई में नगर निगम की कार्यकारिणी की पुनरक्षित बजट बैठक शुरू हुई, लेकिन बैठक खत्म होते ही माहौल उस समय गर्मा गया जब पार्षद सतीश कातिब ने हिंदुस्तान अखबार की कटिंग दिखाते हुए ट्रांसफॉर्मर शिफ्टिंग में गड़बड़ी का मामला सदन के सामने रख दिया। द यार्ड कॉलोनी के बिल्डर पर कार्रवाई की मांग उठा दी। जैसे ही पार्षद ने मामला उठाया, सदन में मौजूद अन्य सदस्यों ने भी पूरी पारदर्शिता के साथ इसकी जांच की मांग का समर्थन किया। पार्षदों का कहना था कि ट्रांसफॉर्मर शिफ्टिंग में हुई गड़बड़ी की निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए। मामले पर जवाब देते हुए नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने सदन को बताया कि विभागीय स्तर पर अपर नगर आयुक्त शशिभूषण राय और अन्य टीम के सदस्य को जांच सौंपी जा चुकी है। आय...