चंदौली, मार्च 25 -- चहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र के डयौढ़ा निवासी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक जिबोध से बीते दिनों हुई 50 हजार लूट के मामले में आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस इस मामले में अब तक कईयों से पूछताछ कर चुकी है लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है। लूट की घटना पुलिस के लिए सिरदर्द बन गयी है। बलुआ पुलिस का दावा है कि इसके लिए टीम लगाई गई हैं और जल्द घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बलुआ थाना क्षेत्र के डयौढ़ा गांव के रहने वाले जिबोध प्रजापति मजिदहां में ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक है। 17 मार्च को डयौढ़ा से बल्लीपुर के बीच मे ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक जिबोध प्रजापति उर्फ प्रमोद से बदमाशो ने आंख में मिर्च का स्प्रे मारकर 50 हजार रुपये, मोबाइल आदि लूट लिया था। वह बंद करके रात में साइकिल से घर लौट...