जमुई, सितम्बर 22 -- झाझा, निज संवाददाता शुक्रवार को सरेशाम व सरेआम झाझा थाना के करहरा के चार सीएसपी संचालकों की करीब 14 लाख रूपए की लूट मामले को वारदात के महज छह-आठ घंटे में सुलझा लेने को ले भले ही पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही हो। किंतु,पुलिस की उक्त बड़ी उपलब्धि के पीछे झाझा के डोमय से लेकर लक्ष्मीपुर के सुंदरटंाड तक के स्थानीय ग्रामीणों की बड़ी भूमिका रही ,या यूं कहें कि उक्त उपलब्धि की पटकथा लिखने में कहीं न कहीं ग्रामीणों की भी बड़ी भूमिका रही है। उक्त उपलब्धि को पुलिस-पब्लिक के 'मजबूत गठजोड़ का सुखद फलाफल भी माना जा सकता है। ग्रामीणों के अलावा कुछ पंचायतीराज प्रतिनिधि भी अपनी सजगता व मुस्तैदी की बेहतरीन मिसाल पेश करते दिखे हैं। इनमें झाझा की करमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पंकज यादव एवं लक्ष्मीपुर के खिलार पंचायत के मुखिया बलराम सिंह शामिल ह...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.