लखनऊ, नवम्बर 29 -- नीट में दाखिला और पास कराने के नाम पर लोगों से 100 करोड़ की ठगी के आरोपी अभिनव शर्मा उर्फ प्रेम प्रकाश के खिलाफ दर्ज मुकदमों का ब्योरा साइबर थाने की पुलिस टीम जुटा रही है। पुलिस ने इस संबंध में यूपी के विभिन्न जिलों के अलावा दिल्ली, गुजरात, बिहार और उत्तराखंड की पुलिस से भी संपर्क किया है। पुलिस अब दिल्ली पब्लिक स्कूल जूनियर डिवीजन (डीपीएस) की फ्रेंचाइजी के नाम पर ठगी का शिकार पीड़ितों का ब्योरा जुटा रही है। पीड़ितों के सामने आने पर पुलिस उनसे भी तहरीर लेकर जालसाज प्रेम प्रकाश उर्फ अभिनव, संतोष और उसके गिरोह के अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करेगी। पुलिस को अभी तक डीपीएस की फ्रेंचाइजी के नाम पर ठगी करने वाले पीड़ित नहीं मिले हैं। पुलिस की दो टीमें प्रेम प्रकाश और संतोष के करीबियों का भी ब्यौरा जुटा रही है। पुलिस उपायुक...