लखनऊ, नवम्बर 23 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। रियाल का झांसा देकर चूड़ी दुकानदार से दो लाख की ठगी में गिरफ्तार बांग्लादेशी घुसपैठिए हसन शेख और उसके गिरोह के तार चार राज्यों में जुड़े हैं। गिरोह के लोग दुबग्गा के अलावा मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में रहकर ठगी करते थे। खुफिया एजेंसियों और पुलिस ने पूछताछ में इनके पते जुटा लिए हैं। अब वजीरगंज पुलिस उन पतों की तस्दीक कराएगी। बांग्लादेश के गोपालगंज गोहाला गांव निवासी हसन शेख ने पुलिस और एजेंसियों की पूछताछ में बताया कि वह अपने दो साथियों के साथ आठ साल पहले पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत में घुसा था। वहां कुछ दिन रहा। विदेशी करेंसी रियाल के नाम पर लोगों से ठगी की। इसके बाद वहां से मुंबई फिर दिल्ली के सकूरपुर में रहा। वहां से लखनऊ आ गया था। यहां दुबग्गा में रहने लगा था। कूड़ा आदि बीनने का काम करता था। रि...