शाहजहांपुर, जनवरी 22 -- भाजपा नेता पर हमले सहित पुलिस के साथ हुई थी अभद्रता भाजपा नेता के भाई ने कोतवाल से की मुलाकात, जताई नाराजगी तिलहर, संवाददाता। भाजपा महानगर जिला उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह पंकज पर 20 दिसंबर को हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस एक महीने बीत जाने के बावजूद तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। हाईवे नगरिया मोड़ स्थित ब्रादर्स इन होटल पर कार सवार कुछ युवकों ने दिवाकर सिंह और उनके साथियों पर हमला किया था। इस दौरान आरोपियों ने होटल में तोड़फोड़ कर लाखों रुपए का नुकसान किया और पुलिसकर्मी से गाली-गलौज कर वर्दी खींचकर धमकी दी। भाजपा नेता के भाई इंद्रजीत सिंह उर्फ नीरज ने कोतवाली में अक्षय कदम, योगेश कदम, ऋषभ तिवारी, आयुष मराठा और शिवम मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में योगेश कदम और ऋषभ तिवारी ...