मुरादाबाद, अक्टूबर 17 -- केजीके कॉलेज में शुक्रवार को स्टूडेंट फॉर वन नेशन वन इलेक्शन की ओर से एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने एक राष्ट्र एक चुनाव पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ़ विशेष गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एक राष्ट्र -एक चुनाव अगर कराया जाता तो सरकार के ये बहुत ही महत्वपूर्ण कदम होगा। इससे सभी लोगों को फायदा होगा क्योंकि बार-बार चुनाव होने से आचार संहिता लग जाती है, जिससे कई बार विकास कार्य प्रभावित होते हैं, अलग-अलग चुनाव कराने से राष्ट्रीय खर्चे में भी वृद्धि होती है। एक चुनाव से चुनाव आयोग को कम खर्च उठाना पड़ेगा। एक राष्ट्र-एक चुनाव देश को नई दिशा महज राजनीतिक सुधार ही नहीं अपितु राष्ट्र के निर्माण की ओर एक कदम है। सरकार बार-बार के चुनावों से बचकर देश के संसाधनों को...